Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


पश्चिम चम्पारण(बगहा),18जून (हि.स.)। संभावित बाढ़ आपदा को लेकर जिला प्रशासन पूरी सजगता के साथ कार्य कर रहा है। बाढ़ आपदा से जुड़े सभी पदाधिकारियों एवं अभियंताओं के साथ लगातार रिव्यू किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिलााधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार ने बगहा अनुमंडल अंतर्गत चम्पारण तटबंध एवं पी पी तटबंध का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने स्लूइस गेट की ग्रीसिंग वगैरह करा कर तैयारी हालात में रखने का निर्देश दिया। इसके साथ ही दवाब वाले पॉइंट्स पर विशेष निगरानी रखने, रैट होल को चिन्हित करते हुए उसकी मरम्मती कराने, स्वयं सेवकों की सूची, अंचल अधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
डीएम ने निर्देश दिया कि कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता तटबंध पर 24×7 की तर्ज पर निगरानी करेंगे। अभियंता लगातार भ्रमण कर लगतार तटबंध पर नजर रखेंगे तथा आवश्यकतानुसार सुरक्षात्मक कार्यों को संपादित कराएंगे। इसके साथ ही जिला पदाधिकारी ने तटबंध के दोनों ओर साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी