Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

श्रीनगर, 16 जून (हि.स.)। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वह इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच ईरान में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाए।
महबूबा मुफ्ती ने एक्स के माध्यम से कहा कि ईरान में फंसे छात्रों के परिवाराें की चिंता गुजरते दिन के साथ बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि मैं विदेश मंत्रालय से आग्रह करती हूं कि वह हस्तक्षेप करे और अपने प्रियजनों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाए।
इससे पहले रविवार को विदेश मंत्री के एक बयान के अनुसार तेहरान में भारतीय दूतावास मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बीच ईरान में पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है। दूतावास लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा है और छात्रों को सहायता और सहयोग प्रदान करने के लिए उनसे जुड़ रहा है। कुछ मामलों में छात्रों को दूतावास की सुविधा के साथ ईरान के भीतर सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता