Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कानपुर, 16 जून (हि.स.)। सेंट्रल जोन की सर्विलांस टीम ने तीन महीनों की कड़ी मशक्कत के बाद साेमवार को करीब बाइस लाख रुपये कीमत के खोए (गुम) हुए मोबाइलों को उनके धारकों के सुपुर्द किये हैं। जिन्हें पाकर उनके असली मालिकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
नगर निगम मुख्यालय स्थित प्रमिला सभागार में पुलिस उपायुक्त मध्य श्रवण कुमार सिंह के नेतृत्व में पिछले तीन महीनों में गुम हुए, चोरी हुए और या गिरे हुए 100 मोबाइलों को एकत्रित कर उनके असली मालिकों को सौंपे गए हैं।
डीसीपी सेंट्रल एसके सिंह ने बताया कि अक्सर भीड़भाड़ वाले इलाकों में मोबाइल चोरी होने, गिर जाने जैसी घटनाओं की रिपोर्ट के आधार पर सर्विलांस टीम ने काल रिकॉर्ड्स, सीसीटीवी फुटेज और लोकेशन ट्रैकिंग जैसे आधुनिक तकनीकी साधनों के माध्यम से पुलिस टीम ने इन मोबाइलों का पता लगाकर धारकों को वापस लौटाए हैं।
मोबाइल पाने वाले लोगों ने बताया कि उनका मोबाइल गुम हुए काफी समय बीत चुका था इसलिए उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि उनका मोबाइल वापस भी मिलेगा, लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते उनके मोबाइल मिलने से उन्हें काफी खुशी है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप