Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कछार (असम), 16 जून (हि.स.)। डग्स के विरुद्ध अभियान में कछार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को पुलिस ने कछार जिले के कचूदरम इलाके के बाउरिकांदी में एक महिला के घर पर छापा मारा।
छापामारी के दौरान पुलिस ने महिला के घर से भारी मात्रा में हेरोइन जब्त की। पुलिस ने हेरोइन से भरे 6 साबुनदानी बरामद किए, जिनसे कुल 72 ग्राम हेरोइन जब्त की गई।
तलाशी के दौरान ड्रग्स तस्कर नजमा बेगम लस्कर के घर से 16 लाख 23 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की गई।
कछार के पुलिस अधीक्षक नुमाल महत्ता ने सोमवार को जानकारी दी कि जब्त की गई हेरोइन की काला बाज़ार में अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह नशीला पदार्थ पड़ोसी राज्य मिजोरम से तस्करी कर कछार में बिक्री के लिए लाया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश