Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कुपवाड़ा, 15 जून (हि.स.)। कुपवाड़ा जिले में रविवार को एक व्यक्ति को पुलिस अधिकारी को रिश्वत देने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि लोलाब निवासी तालिब पीर ने लालपोरा पुलिस स्टेशन के एसएचओ से संपर्क किया और जब्त किए गए जेसीबी वाहन को अवैध रूप से छोड़ने के बदले में रिश्वत की पेशकश की। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रवक्ता के अनुसार नियमित गश्त के दौरान एक जेसीबी को रोका गया था। निरीक्षण करने पर पाया गया कि यह वैध दस्तावेजों के बिना चल रहा था और चालक के पास लाइसेंस नहीं था।
उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप वाहन का चालान किया गया और कानून के अनुसार हिरासत में ले लिया गया। प्रवक्ता ने कहा कि तालिब पीर के खिलाफ लालपोरा पुलिस स्टेशन में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 8 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह