Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 14 जून (हि.स.)। आज के छात्र कल के हमारे भविष्य हैं। छात्रों को अपने करियर विकल्प की चयन उनके पसंद के अनुसार से ही होनी चाहिए। छात्रों को उनके लक्ष्य के चयन पर किसी भी प्रकार की दबाव नहीं होना चाहिए। अभिभावकों को इस बात का खास ध्यान रखना होगा। शनिवार को विद्या मंदिर भारतीय सोशल ट्रिब्यूट पब्लिक स्कूल (बीएमबीएसटी) महिलौंग टाटीसिलवे की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने संबोधित करते हुए कहा।
उन्होंने स्कूल में बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। वहीं मौके पर स्कूल प्रबंधन ने बेहतर करियर विकल्प की जानकारी साझा की, साथ ही छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय के निदेशक विमल कुमार महतो ने कहा कि स्कूल में प्रथम स्थान पर 90 प्रतिशत अंक के साथ अनूप महतो, 89 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान पर तनु कुमारी और 88 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रामनाथ महतो ने शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय का परिणाम इस बार शत-प्रतिशत रहा। परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थी प्रथम स्थान से उत्तीर्ण हुए हैं।
प्रतिभा सम्मान समारोह में माहीलौंग पंचायत के मुखिया संदीप तिर्की, प्राचार्य मरियम कुमारी सांगा, महावीर साहू, रंजीत कुमार, लक्ष्मी कुमारी, मंजू लकडा सहित विद्यालय परिवार के शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।
-------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar