Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

- नदीहार में दूध लेकर लौट रहे किशोर को कुचलने के बाद ट्रक जब्त, पुलिस जांच में जुटी
मीरजापुर, 14 जून (हि.स.)। शनिवार की सुबह नदीहार बाजार उस वक्त मातम में डूब गया जब तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर 15 वर्षीय किशोर रूपेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों किशोर डेरी से दूध लेकर अपने घर लौट रहे थे। किसान इंटर कॉलेज के पास हादसे का शिकार हो गए।
मूलतः नदीहार गांव निवासी राकेश श्रीवास्तव का पुत्र रूपेश अपने 16 वर्षीय दोस्त मोनू के साथ सुबह करीब 7:30 बजे पैदल घर लौट रहा था। तभी सोनभद्र की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में रूपेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी राजगढ़ भेजा और शव के चीथड़े समेट कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
पुलिस ने भाग रहे ट्रक को लूसा गांव के पास पकड़ लिया और थाने ले आई। मृतक रूपेश चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और उसके पिता कोलकाता में रहकर कपड़े की फेरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा