अखनूर में भाजपा ने मनाया सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष का उत्सव
अखनूर में भाजपा ने मनाया सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष का उत्सव


जम्मू, 14 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को अखनूर और सुंगल मंडलों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों में विकसित भारत के अमृतकाल की थीम के तहत केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।

सत शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में देश ने अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्होंने कहा सेवा, सुशासन और अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए सरकार ने समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। उज्ज्वला, आयुष्मान भारत, पीएम आवास और जनधन जैसी योजनाओं ने गरीबों के जीवन में परिवर्तन लाया है।

विधायक मोहन लाल भगत ने कहा कि भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर में नीतियों को धरातल पर उतारकर जनहित को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे प्रत्येक घर तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाएं जिससे कोई भी लाभ से वंचित न रहे।

वहीं सुंगल मंडल में आयोजित कार्यक्रम का आयोजन मंडल अध्यक्ष शमशेर दास, महासचिव जगदीश सिंह, कैप्टन शाम लाल, अंचल सिंह, सरदारी लाल और संदेश कुमार ने किया। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता