Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कानपुर, 13 जून (हि.स.)। रेलबाजार पुलिस ने सर्विलांस सेल और स्वाॅट टीम की मदद से लोको रेलवे कॉलोनी रोड के पास चेकिंग के दाैरान तीन चरस तस्कराें काे गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से छह किलो चरस, एक हजार रुपये नगद और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। ये लाेग बिहार से चरस लाकर नेपाल और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलाें में तस्करी करते हैं।
एसीपी कैंट आकांक्षा पांडेय ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस काे सूचना मिली कि नशीला पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन शातिर तस्कर बाइक से रेलबाजार की ओर जा रहे हैं। इस पर टीम ने घेराबंदी करके बाइक सवार तीन तस्कराें काे दबाेच लिया। उनके पास से मिले बैग की तलाशी में छह किलो चरस बरामद हुई।
पूछताछ के दौरान चरस तस्करी की बात स्वीकारते हुए एक अपराधी ने बताया कि उसका नाम राम बालक शाह है, जाे मूलरूप से बिहार के माेतीहारी का रहने वाला है। उसके साथियाें में नेपाल के पोखरिया का रहने वाला राम विनय और कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के चंदिका निवासी हरि ओम है। बिहार से चरस लाकर नेपाल और फिर उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर, फतेहपुर, उन्नाव और प्रयागराज समेत अन्य जिलों में तस्करी करते थे।
एसीपी ने बताया कि पूछताछ के दाैरान पुलिस काे जाे इनसे इनपुट मिला है, इससे यह प्रतीत हाे रहा है कि तस्करी का बड़ा गिराेह सक्रिय है जाे नेपाल, बिहार और यूपी में तस्करी कर रहा है। तस्कराें के माेबाइल काे कब्जे में ले लिया गया है। उनसे पूछताछ कर उनके फोन नंबर की डिटेल निकलवाकर पता पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गिराेह में उनके साथ और कौन-कौन जुड़ा है। जल्द ही पुलिस नेपाल और यूपी के अन्य शहरों में जाकर तस्करी करने वाले गिराेह का पर्दाफाश करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप