Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रामगढ़, 13 जून (हि.स.)। रामगढ़ जिले के भदानीनगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत भुरकुंडा रेलवे साइडिंग पर गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी राहुल दुबे गैंग ने ली है। गैंग के सदस्यों ने इस संबंध में एक मैसेज भी सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इसमें फायरिंग की आवाज आ रही है। राहुल दुबे के मैसेज में यह लिखा गया है कि गोलीबारी की घटना की पूरी जिम्मेदारी वे ले रहे हैं। रेलवे साइडिंग के ठेकेदार नेपाल यादव, बबलू यादव को भी धमकी इस संदेश के माध्यम से दी गई है। गैंग के लोगों ने कहा है कि भुरकुंडा रेलवे साइडिंग से भी बड़ा धमाका बरकाकाना में होगा। भुरकुंडा के सभी स्टाफ और खास करके मुंशी और मैनेजर को भी चेतावनी दी गई है।
इस प्रकरण में पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक पर सवार दो अपराधी नजर आ रहे हैं। नकाबपोश अपराधियों ने ही रेलवे साइडिंग में चार गोलियां चलाई हैं। यह किस गैंग का काम है। इसका खुलासा जल्द ही कर दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश