Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मीरजापुर, 13 जून (हि.स.)। ऑपरेशन कन्विक्शन और मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत मीरजापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म करने वाले आरोपी निलेश विश्वकर्मा को अदालत ने 10 वर्ष के कठोर कारावास और 21,000 के अर्थदंड की सजा सुनाई है।विन्ध्याचल कोतवाली क्षेत्र की इस घटना में पुलिस और अभियोजन टीम ने बेहतरीन समन्वय दिखाते हुए गवाहों को समय से न्यायालय में प्रस्तुत किया, जिससे आरोपी दोषी साबित हुआ। यदि जुर्माना अदा नहीं किया गया, तो दोषी को तीन महीने का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने इसे प्राथमिकता पर लिया था। विवेचक उपनिरीक्षक विवेकानंद उपाध्याय, एडीजीसी सनातन कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों ने इस केस की गुणवत्तापूर्ण पैरवी की, जिससे यह फैसला सामने आया।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा