Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कठुआ/हीरानगर 12 जून (हि.स.)। समुदाय के स्वास्थ्य और कल्याण की रक्षा के लिए उप-विभागीय प्रशासन हीरानगर ने एसडीएम फुलैल सिंह जेकेएएस के नेतृत्व में हीटवेव के प्रभाव को कम करने के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं।
विशेष रूप से छात्रों और बुजुर्गों जैसे कमजोर आबादी के लिए बीएमओ हीरानगर डॉ. स्वामी लाल, आशा समन्वयकों और आशा कार्यकर्ताओं के साथ निवारक उपायों पर चर्चा करने के लिए एक बैठक बुलाई गई। एसडीएम हीरानगर ने बीएमओ हीरानगर और आशा कार्यकर्ताओं को हीटवेव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में आम जनता को जागरूक करने की सलाह दी। किसी भी घटना की सूचना मिलने पर आशा कार्यकर्ता सबसे पहले प्रतिक्रिया देंगी। एसडीएम ने कहा कि हीरानगर उप-विभाग में निवासियों की उच्च रक्तचाप की जांच करने, प्रभावित लोगों को घर पर देखभाल और दवा उपलब्ध कराने और आगे के उपचार की सुविधा के लिए अद्वितीय कार्ड जारी करने के लिए एक विशेष अभियान भी शुरू किया है। स्क्रीनिंग प्रक्रिया एक सप्ताह के भीतर पूरी होने की उम्मीद है, जिसके बाद दवाओं का वितरण प्राथमिकता के आधार पर शुरू होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया