Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू,, 12 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में रियासी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारियों और नेताओं ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों और जनहित में किए गए कार्यों को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया।
नेताओं ने कहा कि बीते 11 वर्षों में देश ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है, चाहे वह बुनियादी ढांचा हो, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं या डिजिटल इंडिया जैसे अभियान।
उन्होंने यह भी बताया कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विकास की नई दिशा दी है और आने वाले समय में और कई बड़े प्रोजेक्ट्स पूरे किए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता