Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सहरसा, 12 जून (हि.स.)। सदर थाना क्षेत्र के हटिया गाछी पटेल नगर के निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ रहे बीसीए का एक छात्र ने लॉज के कमरे में गुरुवार को पंखे में फंदे लगा कर आत्महत्या कर ली।
पंखे से झूलते उनके शव मिलने से हड़कम्प मच गया।घटना सदर थाना क्षेत्र के पटेलनगर, वार्ड नम्बर - 28 की है। मृत छात्र की पहचान 21 वर्षीय आयुष कुमार के रूप में हुई । वे जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल गांव का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलते ही मृत छात्र के परिजनों और लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई।
सभी आक्रोशित लोगों ने कोचिंग संचालक आदेश चौहान और एक छात्र पर हत्या का आरोप लगाते हुए उन दोनों पर टूट पड़े। लोगों की भीड़ कोचिंग संचालक के साथ मारपीट करने लगे। ऐसा लग रहा था की लोग उनकी भी जान ले लेंगे। गनीमत रही की इस दौरान पुलिस गस्ती टीम मौके पर पहुंच चुकी थी। जिसने काफी मशक्कत के बाद लोगों की भीड़ से कोचिंग संचालक को छुड़ाकर एक कमरे में बंद कर दिया।
मौके पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बलों ने मोर्चा संभाला। तब जाकर स्थिति सामान्य हुआ। जिसके बाद पुलिस अभिरक्षा में कोचिंग संचालक और एक छात्र को बाहर निकाला गया।मृतक के परिजन का आरोप है कि छात्र आयुष की हत्या की गई है। उनकी हत्या कर आत्महत्या का शक्ल देने के लिए फंदे से झूला दिया गया है।मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि छात्र ने फंदे से झूलकर सुसाइड किया है। मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की।शव को पोस्टमार्टम मे भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार