Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू,, 12 जून (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के लंदूरा गांव से एक बेहद दुखद मामला सामने आया है। दिव्यांग किसान सज्जाद अहमद की बगिया से चोरों ने रातों-रात 400 हाई डेंसिटी सेब के पेड़ चुरा लिए।
सज्जाद ने अपने परिवार के साथ मिलकर इस बगिया को तैयार किया था, जिस पर उन्होंने 13 लाख रुपये से ज्यादा खर्च किए थे, जिनमें से कुछ राशि बैंक से उधार भी ली गई थी। सज्जाद का सपना था कि इस बगिया की कमाई से वह अपने बच्चों को एक अच्छे स्कूल में पढ़ा सके, लेकिन यह सपना अब टूट चुका है।
सज्जाद का एक हादसे में रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी, जिससे वह हमेशा के लिए बिस्तर पर हैं और चलने-फिरने के लिए 2 से 3 लोगों पर निर्भर हैं। इस घटना के बाद उन्होंने पुलिस और प्रशासन से गुहार लगाई है कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा जाए।
पुलिस ने मामले की उच्च स्तर पर जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी नाराज़गी है और वे सज्जाद को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता