Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हुगली, 11 जून (हि.स.)।
चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत डानकुनी थाने की पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है।
मंगलवार रात चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी(श्रीरामपुर) अर्णब विश्वास ने बताया कि गत 9 जून को डानकुनी थाना इलाके के उत्तर सुभाषपल्ली इलाके के निवासी प्रीतम दास ने शिकायत दर्ज कराई कि सूरज सिंह नामक एक व्यक्ति प्रीतम के बैंक खाते का उपयोग यह कहकर कर रहा है कि उसका (सूरज का) बैंक खाता किसी तरह बैंक अधिकारियों द्वारा ब्लॉक कर दिया गया है। सूरज ने प्रीतम से अपने बैंक खाते में कुछ पैसे मांगकर उसे सौंपने का अनुरोध किया। बाद में प्रीतम को पता चला कि सूरज और उसके अन्य सहयोगियों ने क्रमशः दिनांक 03.05.25, 14.05.25, 15.05.25 को उसके बैंक खाते में बड़ी मात्रा में धन जमा किया था। आरोपित लोग कंप्यूटर और मोबाइल फोन के माध्यम से साइबर धोखाधड़ी से संबंधित कुछ मामलों के माध्यम से पैसे प्राप्त कर रहे थे और धोखाधड़ी की गतिविधि को अंजाम देने के लिए सूरज के बैंक खाते का दुरुपयोग कर रहे थे।
शिकायत के बाद पुलिस ने सूरज सिंह, सौरभ शर्मा, किशोर सोनकर और सागर शर्मा नामक चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी ने बताया कि साइबर धोखाधड़ी का पता लगाने और अन्य शामिल व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के लिए उन्हें छ: दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय