Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हमीरपुर, 11 जून (हि.स.)। बांदा कानपुर रेल मार्ग में मौदहा अकौना के बीच बुधवार को एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के करहिया गांव निवासी संदीप कुशवाहा (26) पुत्र अखिलेश की गांव के निकट रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही आस-पास के लोगों का घटनास्थल पर जमावड़ा लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतक अपने परिवार में दो भाइयों में छोटा और अविवाहित था। जबकि मृतक के पिता खेती किसानी कर परिवार चलाते हैं। वहीं लोग इस मामले को आत्महत्या के मामले से जोड़कर देख रहे हैं। कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि शव कब्जे में लेकर जांच कराई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा