Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

लखनऊ, 10 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश पुलिस के अच्छे और बुरे हर तरह के रंग दिखने में आते है। रायबरेली में भी एक ऐसा ही मामला देखने में आ रहा है, जहां भदोखर थाना क्षेत्र में शिवांशु बाजपेयी के एक निजी मार्केट के सामने विरोध के बावजूद पुलिस चौकी बन रही है। जबकि पुलिस चौकी बनने वाली जगह पर नगर पंचायत की चुंगी थी, जो पुन: उसी जगह पर बननी थी।
मार्केट के प्रबंधक शिवांशु बाजपेयी ने बताया कि उन्होंने एक मार्केट का निर्माण कराया। उसके आगे नाला की जमीन है। उस नाले की जमीन पर बहुत पहले नगर पंचायत की चुंगी थी, जो भारी बरसात के वक्त ढ़ह गयी थी। उसके बाद वहां पर नगर पंचायत को पुन: चुंगी या कोई अन्य भवन बनाना था। इसी बीच उस जगह पर भदोखर थाने की नजर पड़ी। जिन्हें मुंशीगंज पुलिस चौकी के लिए जगह चाहिए थी। क्षेत्राधिकारी सिटी अमित सिंह और थाना प्रभारी की ओर से मौखिक स्वीकृति के बाद पुलिस चौकी का काम शुरू हो गया।
उन्होंने बताया कि उनकी दिक्कत है, चुंगी छोटी थी और उनके मार्केट से थोड़ा दूर पर थी। अब बन रही पुलिस चौकी बिल्कुल उनकी मार्केट से सटाकर बनायी जा रही है। जिससे मार्केट के बेसमेंट का रास्ता पूरी तरह से बंद हो जा रहा है। स्थानीय लोगों को आक्रोश भी है तो पुलिस के भय से कोई खुलकर बोल नहीं पा रहा है। उनकी ओर से क्षेत्राधिकारी सिटी से मिलने का समय लेने की तैयारी है। जिससे वे अपनी बात को वहां रख सके।
वहीं क्षेत्राधिकारी सिटी अमित सिंह का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी है। स्थानीय लोगों की ओर से उनसे कोई मुलाकात नहीं की गयी है। वहीं नगर पंचायत की ओर से कोई आपत्ति भी नहीं मिली है। जमीन की जांच के लिए नगर पंचायत को भेज दिया गया है। नगर पंचायत की ओर से आपत्ति या बेआपत्ति मिलने के बाद आगे कोई निर्णय किया जायेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र