Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुंबई, 10 जून (हि.स.)। महाराष्ट्र सरकार ने निकाय चुनाव की हलचलों के बीच प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। नितिन पाटिल, ए.बी.धुलाज और लहू माली सहित 8 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। अधिकारियों के स्थानांतरण का आदेश मंगलवार को जारी किया गया।
कौशल विकास, रोजगार व उद्यमिता, नवी मुंबई के आयुक्त नितिन पाटिल को महाराष्ट्र राज्य कपास उत्पादक विपणन महासंघ, मुंबई के प्रबंध निदेशक पद पर भेजा गया है। महाराष्ट्र राज्य कपास उत्पादक विपणन महासंघ, मुंबई के प्रबंध निदेशक ए.बी.धुलाज अब ओबीसी बहुजन कल्याण विभाग, मंत्रालय, मुंबई के सचिव होंगे। महात्मा फुले पिछड़ा वर्ग विकास निगम, मुंबई के प्रबंध निदेशक लहू माली को कौशल विकास, रोजगार व उद्यमिता, नवी मुंबई के आयुक्त पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। छत्रपति संभाजी नगर डिवीजन के अतिरिक्त विभागीय आयुक्त बाबासाहेब बेलदार को महात्मा फुले पिछड़ा वर्ग विकास निगम, मुंबई के प्रबंध निदेशक पद पर तैनात किया गया है।
गोंदिया जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरुगनाथम एम. का तबादला बीड जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर कर दिया गया है। बीड जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदित्य जिवाने अब छत्रपति संभाजी नगर के संयुक्त प्रबंध निदेशक पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। भातकुली-तिवासा सब डिवीजन, अमरावती की सहायक कलेक्टर मीनू पी.एम. को गोंदिया जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। देसाईगंज सब डिवीजन, गडचिरोली की सहायक कलेक्टर मानसी अब लातूर मनपा की आयुक्त होंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार