Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोहिमा, 10 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग क्षेत्र ग्राम परिषदों के फोरम ने एक समन्वित विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है, जो राष्ट्रीय राजमार्ग 29 के चार लेन वाले हिस्से पर बसे 13 गांवों का प्रतिनिधित्व करता है। यह विरोध प्रदर्शन, जिसे शटर डाउन नाम दिया गया है, 11 जून को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा। बंद के दौरान इन गांवों में व्यवसाय बंद रहने की उम्मीद है, साथ ही विरोध और शोक के प्रतीक के रूप में काले झंडे दिखाए जाएंगे।
यह कदम 23 मई को यूनिटी विलेज में हुई एक हिंसक घटना के बाद उठाया गया है, जिसके बारे में फोरम का कहना है कि यह व्यापक और अनसुलझे सुरक्षा चिंताओं को उजागर करता है। संघर्ष विराम उल्लंघन और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की निरंतर उदासीनता के कारण यह सामूहिक कार्रवाई की गई है। फोरम के एक प्रतिनिधि ने कहा, यह विरोध हमारी गहरी निराशा व्यक्त करने और जवाबदेही की मांग करने का तरीका है।
एनएच-29 के आसपास रहने वाले निवासियों और यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे इसी के अनुसार योजना बनाएं, क्योंकि विरोध प्रदर्शन से क्षेत्र में सामान्य गतिविधियों में बाधा उत्पन्न होने की आशंका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश