Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 27 फ़रवरी (हि.स.)। सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के कोलियरी रेलीगढ़ा और गिद्दी 'सी' में कार्यालय में सीबीआई की छापेमारी के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है।सीबीआई जांच दल की पड़ताल बढ़ती गई तो सभी कर्मचारियों को समझ में आने लगा कि रोड सेल में कांटा और कोयला ग्रेडिंग, वजन के नाम पर अवैध राशियों का उगाही करने को ले जांच बंद नहीं होगी। रोड सेल से संबंधित तीन से चार लिफ्टरों से सीबीआई अफसरों ने पूछताछ किया। इसके बाद रेलीगढ़ा के परियोजना कार्यालय में दो कर्मचारियों को भी ढूंढने लगे, जो गायब हो गये। एक सुरक्षा अधिकारी, सुरक्षा गार्ड सहित अन्य दो से तीन लोगों के मोबाइल सीबीआई ने जब्त किए हैं। सीबीआई मामले की जांच कर रही है मामले की जांच पूरी होने के बाद पूरा मामले का खुलासा होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश