Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 27 फरवरी (हि.स.)। भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के 2007 बैच के अधिकारी डॉ पीयूष सिंह को पराग्वे गणराज्य में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है। वर्तमान में वे विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं।
विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि डॉ पीयूष सिंह जल्द ही अपना कार्यभार संभालेंगे। उनकी नियुक्ति को भारत और पराग्वे के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
डॉ सिंह के राजनयिक अनुभव और विदेश नीति में गहन विशेषज्ञता के चलते उम्मीद है कि वे दोनों देशों के बीच आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक संबंधों को नई दिशा देंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय