यूथ कांग्रेस का चुनावी प्रशिक्षण शिविर
Youth Congress election training camp
यूथ कांग्रेस का चुनावी प्रशिक्षण शिविर


मुंबई, 8 दिसंबर (हि.स.)।आगामी बीएमसी चुनाव की बढ़ रही सरगर्मियों के बीच कांग्रेस

पार्टी ने भी जोरदार तैयारियां शुरु कर दी हैं। मुंबई यूथ कांग्रेस की अध्यक्ष

जीनत शबरीन के नेतृत्व में रविवार को दादर स्थित तिलक भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण

शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में चुनाव प्रबंधन, मनपा प्रशासन और

सूचना का अधिकार (आरटीआई) जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन किया।

प्रशिक्षण

शिविर में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एड. संदेश कोंडविलकर ने उम्मीदवारी

(नामांकन) आवेदन दाखिल करने की प्रक्रिया, आवश्यक शर्तें और ध्यान रखने जैसी प्रमुख

जानकारी दी। बीएमसी की कार्यप्रणाली के बारे में बताते हुए पूर्व नगरसेवक आसिफ

जकेरिया ने मुंबई मनपा की संरचना, विभागवार जिम्मेदारियां पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया

कि किस विभाग का क्या काम है और नागरिकों की सेवा में जनप्रतिनिधियों को किन बातों

का ध्यान रखना चाहिए। भारतीय यूथ कांग्रेस के सोशल मीडिया चेयरमैन मनु जैन ने चुनाव

में सोशल मीडिया का प्रभावी ढंग से उपयोग करने का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने डिजिटल

प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रचार, संवाद और मतदाताओं तक पहुँचने की विभिन्न रणनीतियों के बारे में

बताया।

आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने मुंबई मनपा

और आरटीआई से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि जानकारी

कैसे प्राप्त करें और जनहित के लिए उसका प्रभावी उपयोग कैसे करें। उन्होंने

पदाधिकारियों को दृढ़ संदेश दिया कि बूथ को मज़बूत करें, बाकी सब अपने आप हो

सकता है। इस दौरान यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सुरभि द्विवेदी, सचिव प्रभारी पवन

मजेठियाऔर सचिव हरगुन सिंह

भी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार