Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुंबई, 8 दिसंबर (हि.स.)। बांद्रा रेल्वे स्टेशन से पूर्व में कलानगर- म्हाडा की ओर आने-जाने वाले राहगीरों के लिए राहत की खबर है। गरीब नगर से कलानगर के बीच निर्माणाधीन स्काईवॉक का काम अंतिम चरण में है। इस स्काईवॉक के खुलने के बाद पैदल यात्रियों की राह आसान हो जाएगी।
बांद्रा-पूर्व विधानसभा क्षेत्र के शिवसेना (य़ूबीटी) के विधायक वरुण सरदेसाई के अनुसार लंबे समय से इस स्काईवॉक का इंताजार लोग कर रहे हैं। बहुप्रतिक्षित बांद्रा स्काईवॉक का काम अब पूरा होने वाला है। अगले 15-20 दिनों में स्काईवॉक आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इस स्काईवॉक से लाखों राहगीरों को भारी राहत मिलेगी। यह प्रोजेक्ट उनके चुनावी हलफनामें में एक अहम वादा था। पिछले कुछ महीनों से वह नियमित रूप से स्काईवॉक का दौरा करके कार्य प्रगति का जायजा लेते रहे हैं।
सरदेसाई के मुताबिक वे विधानसभा और डीपीसीसी की बैठकों में भी इस मुद्दे को उठाते रहे हैं। बांद्रा-पूर्व बदल रहा है। बांद्रा स्टेशन से बांद्रा कोर्ट तक अनंत काणेकर मार्ग के ऊपर बन रहे इस स्काईवॉक का काम पूरा होने से बांद्रा-पूर्व, कलानगर, गवर्नमेंट कॉलोनी, भारत नगर और बीकेसी स्थित सैकड़ों सरकारी और गैर सरकारी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कार्यालयों में काम करनेवाले कर्मचारियों, इन क्षेत्र के निवासियों को भारी सहूलियत मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार