Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हरिद्वार, 7 दिसंबर (हि.स.)। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग की मौत को लेकर जीआरपी पुलिस दुविधा में है। दुविधा की वजह यह है कि मृतक के परिजनों को सूचना देने के बावजूद वह आज चौथे दिन भी शव को लेने नहीं पहुंचे हैं। मजबूर होकर पुलिस ने जिलाधिकारी से मृतक के अंतिम संस्कार की अनुमति मांगी है।
हरिद्वार रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में चार दिन पहले एक बुजुर्ग मृत अवस्था में मिले। जीआरपी पुलिस ने बुजुर्ग के पास मिले आधार कार्ड से उनकी शिनाख्त की। मृतक संदीप चौधरी उम्र 65 वर्ष, जिला 24 परगना पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। पुलिस ने बुजुर्ग के परिजनों से संपर्क साधा। परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग नशे के आदी थे और नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराए गए थे, जहां से वह भाग निकले। बीते महीने ही उनकी पत्नी का भी निधन हो चुका है।
पुलिस का कहना है कि मृतक की मौत के बाद लगातार फोन पर संपर्क करने के बावजूद परिजन शव लेने नहीं आए हैं। शव को मोर्चरी में रखवाए आज चौथा दिन है।
जीआरपी पुलिस के इंस्पेक्टर बिपिन पाठक का कहना है कि अगर पहचान ना होती तो 72 घंटे बाद पुलिस लावारिस में अंतिम संस्कार कर सकती थी। लेकिन यहां पहचान के बावजूद बुजुर्ग के परिजन शव लेने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। उन्होंने बताया कि सारी जानकारी से जिलाधिकारी को अवगत करा दिया गया है। अगर रविवार रात तक परिजन नहीं पहुंचे तो जिलाधिकारी की अनुमति लेकर बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला