Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नाहन, 07 दिसंबर (हि.स.)। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन में आज पूर्व छात्र मिलन समारोह आयोजित हुआ जिसमें बड़ी संख्या में इस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर चुके छात्र पहुंचे। जवाहर नवोदय स्कूल नाहन से शिक्षा ग्रहण कर चुके तेलंगाना राज्य से जनसेना पार्टी के सांसद उदय श्रीनिवास भी कार्यक्रम का हिस्सा बने।
मीडिया से बात करते हुए सांसद उदयश्री निवास ने कहा कि साल 1999 से साल 2002 तक उन्होंने इसी स्कूल से शिक्षा ग्रहण की और आज उन्हें सांसद बनने के बाद फिर से स्कूल में पहुंचने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा आज स्कूल में काफी बदलाव हुए हैं और बच्चों को बेहतर सुविधाओं के साथ एक अच्छा पढ़ाई का माहौल मिल रहा है।
सांसद उदयश्री निवास ने कहा कि साल 1999 से साल 2002 तक उन्होंने इसी स्कूल से शिक्षा ग्रहण की और आज उन्हें सांसद बनने के बाद फिर से स्कूल में पहुंचने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा आज स्कूल में काफी बदलाव हुए हैं और बच्चों को बेहतर सुविधाओं के साथ एक अच्छा पढ़ाई का माहौल मिल रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि इस स्कूल को पीएम श्री योजना के तहत लाया गया है जिसके बाद यहां कई तरह के कार्यक्रम स्कूल के भीतर शुरू हुए हैं जिनका पहले अभाव था । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से देश में करीब 14 हजार 500 पीएमश्री योजना के तहत लाए गए है जिससे शिक्षा में बड़ा बदलाव आया है और बच्चों को कई तरह की सुविधा मिल रही है।
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन की प्रधानाचार्य डॉ जेपी बलोदी ने बताया कि विद्यालय में पहुंचे पूर्व छात्रों ने स्कूली बच्चों के साथ अपने अनुभव को साझा किया है और यह पुराने छात्र स्कूली बच्चों के लिए प्रेरणा का काम करते है। उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय गुरुकुल की तरह काम करते है जो छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देते हैं वहीं उन्होंने यह भी कहा कि नवोदय विद्यालय में सेवाएं देना एक तपस्या के समान है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर