Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नाहन, 07 दिसंबर (हि.स.)। पांवटा साहिब की अजोली पंचायत के शिव मंदिर नारीवाला में भाजपा युवा मोर्चा ( द्वारा रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में सुबह से ही भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल, कैल्शियम और यूरिक एसिड सहित विभिन्न स्वास्थ्य जांचें करवाईं।
इस अवसर पर पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने युवा मोर्चा की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि युवा मोर्चा लगातार जन-कल्याण के कार्यक्रमों का आयोजन करता है, और ऐसे स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होते हैं।
जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत सिंह चौधरी ने बताया कि चलो गांव की ओर अभियान के तहत आज स्वास्थ्य शिविर गांव में लगाया गया, ताकि लोगों को घर-द्वार पर ही स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके और उन्हें दूर अस्पतालों के चक्कर न लगाने पड़ें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर