Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उत्तर 24 परगना, 07 दिसंबर (हि. स.)। बसीरहाट में एक बार फिर हत्या की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। शनिवार देर रात एक युवक को घर से बुलाकर दूसरी जगह ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। गांव के सुनसान इलाके की झाड़ियों से युवक का रक्त रंजित शव बरामद किया गया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या का कारण अभी भी रहस्य बना हुआ है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृत युवक की पहचान 28 वर्षीय असादुल गाजी के रूप में हुई है। वह बसीरहाट थाना क्षेत्र के निमदाड़िया-कोदालिया ग्राम पंचायत के फतुरआटी इलाके का रहने वाला था। वह मध्यमग्राम के एक आवास में हाउसकीपिंग का काम करता था और हाल ही में छुट्टी पर घर आया था।
आरोप है कि शनिवार देर रात आमिर हुसैन मंडल नामक एक युवक असादुल को उसके घर से बुलाकर ले गया। उसे एक सुनसान जगह पर ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाद में इलाके की झाड़ियों से शव बरामद किया गया। रविवार को शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस जांच में जुटी है।
पुलिस ने जांच के बाद आरोपित आमिर हुसैन मंडल और रज्जाक गाजी को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपित आमिर मंडल के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें हो चुकी हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय