Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


देहरादून, 07 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को निजी दौरे पर उत्तराखंड के कोटद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने सिद्धबली बाबा के दर्शन किए।
कोटद्वार विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ग्रास्टनगंज हेलीपैड पर पहुंचकर स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने कोटद्वार पहुंचकर सिद्धबली बाबा का आशीर्वाद लिया। सिद्धबली बाबा मंदिर परिसर पहुंचने पर सिद्धबली धाम के महंत दिलीप रावत सहित मंदिर समिति के सदस्यों ने उनका परंपरागत स्वागत किया।
इन दिनों सिद्धबली बाबा का तीन दिवसीय वार्षिक अनुष्ठान चल रहा है, जिसके चलते मंदिर समिति ने मुख्यमंत्री योगी को विशेष रूप से दर्शन के लिए आमंत्रित किया था। दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया और महंत दिलीप रावत के साथ पुराने दिनों की यादें साझा कीं।
इसके बाद योगी आदित्यनाथ कोटद्वार के गाड़ीघाट क्षेत्र में अपनी बहन कौशल्या देवी के आवास पर पहुंचे। उन्होंने जीजा ओमप्रकाश रावत के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर बहन को ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर दुख साझा किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार