Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

प्रयागराज, 07 दिसंबर (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित सिविल लाइन थाने की पुलिस टीम ने रविवार को लूट करने वाले गिरोह के दो सदस्याें काे गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवकों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन और दो लाख रुपए नकद बरामद किया है। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त (नगर) मनीष कुमार शांडिल्य ने दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित में बिहार के नौगढ़ जिले में स्थित तेतरी थाना क्षेत्र के घुरुऊजोत गांव निवासी अकरम खान पुत्र असगर अली और प्रयागराज जिले के मेजा थाना क्षेत्र में स्थित मिझया गांव निवासी वीरेन्द्र यादव पुत्र श्यामलाल है। उल्लेखनीय है कि सिद्धार्थनगर जिले के डोमरियागंज थाना क्षेत्र के बंजरहवां गांव निवासी सालिकराम पुत्र रम्मपत सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी कि थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में स्थित रेलवे जंक्शन प्लेटफार्म नं. 10 की तरफ स्क्रैप का माल उठाते समय कुछ व्यक्तियों ने लाठी डन्डे से मारपीट कर मेरे रुपये छीन ले गये। पुलिस टीम ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने रविवार को एस. एम. सी. स्कूल के पास से आराेपिताें काे गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने दोनों के कब्जे से 3 मोबाइल फोन(1 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 1 आईफोन एप्पल, 1 सामान्य फोन एवं 200000 रूपये (दो लाख) नकद बरामद किया । दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल