दोस्त की हत्या करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार
नोएडा, 7 दिसंबर (हि.स.)। दनकौर थाना पुलिस ने दोस्त की हत्या के मामले में वांछित चल रहे दो आराेपिताें काे रविवार गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने मृतक की कार भी बरामद की है। पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि पार्टी के दौरान आरोपिताें का मृतक स
दोस्त की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार


नोएडा, 7 दिसंबर (हि.स.)। दनकौर थाना पुलिस ने दोस्त की हत्या के मामले में वांछित चल रहे दो आराेपिताें काे रविवार गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने मृतक की कार भी बरामद की है। पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि पार्टी के दौरान आरोपिताें का मृतक से झगड़े के बाद घटना किए जाने की बात कबूल की है।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के अस्तौली गांव में रहने वाले मनीष 29 नवंबर को अपने घर से लापता हो गए थे। वह अपने दो दोस्तों भारत पुत्र अरुण भाटी और बोबी भाटी पुत्र देवेंद्र भाटी के साथ घर से निकले थे। उन्होंने बताया कि 30 नवंबर को उनके परिजनों ने उनकी गुमशुदा की रिपोर्ट थाना दनकौर में दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इसी बीच पुलिस ने उसके दोनों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि दोनों दोस्तों ने पार्टी के दौरान हुए विवाद में उसकी गला दबाकर हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया। उनके बताई जगह गंग नहर से पुलिस ने शनिवार की शाम एनडीआरएफ की मद्द से शव बरामद कर लिया गया।

थाना दनकाैर प्रभारी मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आज पुलिस ने दोनों आरोपियों भारत और बॉबी भाटी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी