Enter your Email Address to subscribe to our newsletters




धमतरी, 7 दिसंबर (हि.स.)। जिले में आज रविवार को उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत आयोजित उल्लास महापरीक्षा उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। इस महापरीक्षा में सास–बहू, देवरानी–जेठानी, पिता–पुत्र, पति–पत्नी तथा दिव्यांगजन सहित समाज के सभी वर्गों के शिक्षार्थियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
जिले में बनाए गए कुल 408 परीक्षा केंद्रों में 7518 शिक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था, जिनमें से 7393 शिक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 125 शिक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 15 वर्ष से अधिक आयु के सभी शिक्षार्थी 200 घंटे अध्यापन पूर्ण कर परीक्षा में शामिल हुए। महापरीक्षा में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर अविनाश मिश्रा, जनप्रतिनिधि मोनिका ऋषभ देवांगन, चेतन हिंदुजा, जय हिंदुजा, पार्षद कोमल सार्वा ने वीडियो संदेश के माध्यम से शिक्षार्थियों से परीक्षा में सम्मिलित होने की अपील की। कलेक्टर मिश्रा एवं सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव के निर्देशन में यह महापरीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। आयोजन में जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी अभय कुमार जायसवाल, सहायक संचालक देवेश कुमार सूर्यवंशी, डीपीओ खेमेंद्र कुमार साहू, सहायक नोडल प्रीति शांडिल्य, टेक्नीशियन नारायण सिन्हा, निखिलेश गौतम, कार्तिक साहू सहित सभी शिक्षक व स्वयंसेवी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा