Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रायपुर,7 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी रायपुर से लगे मुजगहन इलाके के दो पेट्रोल पंपों में चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच आरोपितों को आज रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों में एक नाबालिग बालक भी शामिल है।
आरोपितों में कुणाल साहू निवासी देवपुरी रायपुर, टोमन साहू उर्फ मोनू निवासी सोनपैरी रायपुर, विनोद निषाद निवासी तरपोंगी बेमेतरा, हाल पता आदर्श नगर रायपुर, अनिमेष राठौर उर्फ अंशु निवासी देवपुरी रायपुर का नाम शामिल है। आरोपित विनोद निषाद पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है। आरोपितों व अपचारी के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 236/25 धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. तथा अपराध क्रमांक 269/25 धारा 309(4) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध है। आरोपितों ने गत दिनों थाना मुजगहन क्षेत्रांतर्गत आरती फ्यूल्स केएसके एवं मां शीतला फ्यूल्स पेट्रोल पंप को अपना निशाना बनाया था। दोनों प्रकरणों में आरोपितों के कब्जे से चोरी व लूट की मोबाइल फोन, नगदी रकम तथा घटनाओं में प्रयुक्त 2 नग दोपहिया वाहन जब्त किया गया है। जब्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये बताई गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर