Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 07 दिसंबर (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी )आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में निलंबित आईएएस विनय कुमार चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता से पूछताछ कर रही है। एसीबी की टीम रविवार की सुबह से उनसे पूछताछ कर रही है। करीब 10 घंटे से पूछताछ जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह एसीबी के डीआईजी, एसपी समेत कई अधिकारी विनय चौबे के कांके रोड स्थित आवास पहुंचकर उनकी पत्नी से पूछताछ कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। इससे पहले तीन दिसंबर को भी स्वप्ना संचिता से एसीबी की टीम ने उनके आवास पर जाकर पूछताछ की थी।
उल्लेखनीय है कि एसीबी ने आईएएस अधिकारी विनय चौबे के खिलाफ 24 नवंबर को चौथी प्राथमिकी दर्ज की थी। इस प्राथमिकी में उनके रिश्तेदारों और दोस्त विनय सिंह सहित सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। सभी पर भ्रष्टाचार करने और इसके जरिये अकूत संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगाये गये है।
प्राथमिकी में विनय चौबे के अलावा उनकी पत्नी स्वप्ना संचिता, विश्वसनीय मित्र और अवैध संपत्ति में निवेश करने वाले विनय सिंह और विनय सिंह की पत्नी संचिता सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इसके अलावा विनय चौबे के साले शिपिज त्रिवेदी, शिपिज त्रिवेदी की पत्नी प्रियांका त्रिवेदी और विनय चौबे के ससुर एसएन त्रिवेदी भी नामजद अभियुक्त बनाया गया हैं। दर्ज प्राथमिकी में अभियुक्तों पर करोड़ों की गड़बड़ी, फर्जी लेनदेन और परिवार और कर्मचारियों के जरिये अवैध संपत्ति की हेराफेरी करने का आरोप लगाया गया है। विनय चौबे और विनय सिंह शराब घोटाला, जमीन घोटाला के सिलसिले में दर्ज मामले में अभी जेल में बंद हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे