Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कठुआ, 07 दिसंबर (हि.स.)।एसएसएफ संस्था ने जम्मू कश्मीर के लखनपुर से कठुआ तक सिक्स लेन निर्माण कार्य में देरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। संस्था के सदस्यों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला जलाया।
एसएसएफ के सदस्यों का आरोप है कि निर्माण कार्य में देरी के कारण घंटों जाम की समस्या बनी रहती है, जिससे लोगों का समय बर्बाद होता है और दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि जाम के कारण एंबुलेंस भी फंस रही है, जिससे मरीजों की जान जोखिम में पड़ रही है। संस्था ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से मांग की है कि निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए और इसे जल्द पूरा किया जाए। एसएसएफ संस्था ने चेतावनी दी है कि अगर निर्माण कार्य में तेजी नहीं लाई गई, तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे और राष्ट्रीय राजमार्ग को रोका जाएगा। संस्था ने जिला प्रशासन से भी आग्रह किया है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और निर्माण कार्य को जल्द पूरा करवाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया