Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-अभियान के दौरान किसी भी प्रकार का विरोध नहीं
नैनीताल, 07 दिसंबर (हि.स.)। रामनगर के समीप पूछड़ी (बिहारी तप्पड़) क्षेत्र में वन विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में वन एवं ट्रंचिंग ग्राउंड की भूमि पर ध्वस्त किए गए। प्रशासन ने अतिक्रमित क्षेत्र को तीन जोन और नौ सेक्टर में बांटकर अभियान चलाया। किसी भी प्रकार का विरोध नहीं हुआ और स्थिति पूर्णतः शांतिपूर्ण रही।
नैनीताल के अपर जिलाधिकारी-प्रशासन विवेक राय ने रामनगर के पूछड़ी में रविवार को हुई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर देर शाम यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर की ओर से चिन्हित रिजर्व वन भूमि पर अतिक्रमण के 52 प्रकरणों में नोटिस व सुनवाई के बाद अंतिम आदेश पारित किए गए थे। मामला न्यायालय में भी विचाराधीन नहीं था।
अभियान में जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नौ सेक्टर मजिस्ट्रेट, तीन जोनल, एक सुपर जोनल और एक ओवरआल मजिस्ट्रेट,दो पुलिस अधीक्षक, एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,तीन पुलिस क्षेत्राधिकारी, पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक, नागरिक पुलिस और पीएसी बल तैनात किया गया।
इससे पूर्व पांच उपखंड अधिकारी,नौ वन क्षेत्राधिकारी और वनकर्मियों के माध्यम से चार दिन से मुनादी कराई जा रही थी। अभियान के दौरान किसी भी प्रकार का विरोध नहीं हुआ और स्थिति पूर्णतः शांतिपूर्ण रही। कार्रवाई में नगर पालिका रामनगर की भूमि भी अतिक्रमण से मुक्त कराई गई।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के अनुसार वर्ष 2019 में 95 लाख रुपये की धनराशि जमा कर लगभग ढाई एकड़ वन भूमि नगर पालिका के पक्ष में ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए लीज पर ली गई थी, किंतु अवैध कब्जा होने से कूड़ा निस्तारण, निर्माण एवं ध्वस्तीकरण अपशिष्ट प्रबंधन और एमआरएफ स्थापना प्रभावित हो रही थी। रविवार को भूमि मुक्त कराकर सीमांकन के लिए खंभे स्थापित किए गए और तारबाड़ की गई।
वहीं वन विभाग के अनुसार प्रभावित परिवार अपने अन्य मकानों,किराये के घरों अथवा परिजनों के यहां चले गए हैं। प्रशासन ने कहा है कि सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की यह प्रक्रिया नियमसम्मत रूप से आगे भी जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी