राजद संसदीय बोर्ड की बैठक में हुआ निर्णय, झारखंड में मजबूती से नगर निकाय चुनाव लड़ेगी पार्टी
रांची, 7 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश राजद संसदीय बोर्ड की बैठक हरमू रोड स्थित पार्टी कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह विधायक दल के नेता सुरेश पासवान ने की। इस अवसर पर श्रम एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्
राजद के बैठक की तस्वीर


रांची, 7 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश राजद संसदीय बोर्ड की बैठक हरमू रोड स्थित पार्टी कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह विधायक दल के नेता सुरेश पासवान ने की।

इस अवसर पर श्रम एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक संजय सिंह यादव, विधायक नरेश सिंह, प्रवक्ता कैलाश यादव, महिला अध्यक्ष रश्मि प्रकाश, पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील साहू, गिरधारी गो, मनोज पांडेय, सुनीता चौधरी, डॉ मुर्तुजा, आबिद अली डॉ मनोज कुमार सहित कई पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे।

बैठक के दौरान संसदीय बोर्ड ने निर्णय लिया कि राज्य में आगामी नगर निकाय चुनाव राजद मजबूती से लड़ेगा। इसकी तैयारी युद्ध स्तर पर की जाएगी।

निकाय चुनाव के लिए प्रमंडल और जिला स्तर पर प्रभारी नियुक्त किया जाएगा जो स्थानीय स्तर समन्वय बनाकर उम्मीदवार उतारा जाएगा। चुनाव को लेकर सभी जिलों में पार्टी के कोटे के मंत्री मंत्री, विधायक और प्रदेश पदाधिकारी भ्रमण कर कार्यक्रम करेंगे।

बैठक में कहा गया कि राजद इंडिया गठबंधन के साथ है और पार्टी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कर चलेगी।

बैठक में सभी को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर सजग रहने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी अपने परिवार सहित अन्य लोगों के नाम नहीं कटने को लेकर गंभीरता से काम करने को कहां गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak