Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


कोरबा, 07 दिसंबर (हि. स.)। पसान थाना क्षेत्र में आज रविवार तड़के हुए सड़क हादसे में वन विभाग के पसान रेंजर मनीष सिंह और उनके चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। पिपरिया क्षेत्र में हाथियों की मौजूदगी की सूचना पर लौटते समय उनकी स्कॉर्पियो वाहन अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे से पहले रेंजर मनीष सिंह पिपरिया पहुंचे थे, जहां ग्रामीणों ने हाथियों के आने की सूचना दी थी। रेंजर ने ग्रामीणों को हाथियों से दूरी बनाकर रखने और कोई छेड़छाड़ न करने की सलाह दी। हाथी मित्र दल ने हाथियों की निगरानी की और उन्हें जंगल की ओर खदेड़ा। इसके बाद रेंजर और चालक वापस कार्यालय लौट रहे थे तभी अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया।
हादसे में रेंजर के सीने और हाथ में गंभीर चोटें आईं, जबकि चालक भी घायल हुआ। राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद रेंजर मनीष सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार हेतु बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में हाथियों का झुंड कई दिनों से विचरण कर रहा है। इस झुंड में एक शिशु हाथी भी शामिल है, जिसके कारण उनका व्यवहार और भी आक्रामक हो गया है। हाथियों की लगातार आवाजाही से किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है और ग्रामीणों को रातभर जागकर सुरक्षा का इंतजाम करना पड़ रहा है।
हादसे के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। स्थानीय लोग वन विभाग से हाथियों की समस्या का जल्द समाधान करने की मांग कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी