Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


सोनीपत, 7 दिसंबर (हि.स.)। गन्नौर नई अनाज मंडी में रविवार को आयोजित मार्केट कमेटी पदभार
ग्रहण कार्यक्रम में सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद
शर्मा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार का स्पष्ट उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप
से मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि मार्केट कमेटियों में नियुक्त पदाधिकारी अब किसानों
के हित में ठोस, पारदर्शी और निरंतर काम करें।
डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि बीज से लेकर बाजार
तक किसानों को संरक्षण देने के लिए सरकार अनेक कदम उठा रही है और नकली बीज से होने
वाले नुकसान को रोकने के लिए सख्त कानून लागू किए जा चुके हैं। उन्होंने अनाज मंडियों
में अटल कैंटीन और एमएसपी पर हर दाना खरीदे जाने की नीति को किसानों की संतुष्टि का
बड़ा कारण बताया। नवनियुक्त चेयरमैन निशांत छौक्कर और वाइस चेयरमैन योगेश कौशिक
को शुभकामनाएं देते हुए डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं पर विश्वास
जताते हुए उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है और अब उनका दायित्व है कि इलाके के किसानों
को हर योजना का लाभ दिलाएं और प्राकृतिक खेती की ओर आगे बढ़ाएं।
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों
के नाम पर छलावा करने वाली पुरानी राजनीति को खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि आज
किसान पूरी तरह जागरूक है और वोट के लिए बरसों तक किए गए प्रपंचों को समझ चुका है।
ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मृदा स्वास्थ्य योजना और फसल बीमा
योजना जैसे निर्णयों ने किसानों को वास्तविक सुरक्षा दी है। उन्होंने कहा कि सभी जन
प्रतिनिधियों का दायित्व है कि वे किसान परिवार की आय बढ़ाने तथा खेती को आधुनिक तकनीकों
से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास करें, ताकि खेती बाजार की मांग के अनुरूप हो सके।
सोनीपत से विधायक निखिल मदान ने कहा कि किसान प्रदेश की आर्थिक
धुरी है और मार्किट कमेटियों की जवाबदेही इस धुरी को मजबूत बनाने की है। उन्होंने कहा
कि क्षेत्र में किसानों के लिए पारदर्शी खरीद, सुविधाजनक व्यवस्थाएं और समय पर भुगतान
सुनिश्चित किए जाएंगे। खरखौदा से विधायक पवन खरखौदा ने कहा कि किसान हित के हर मसले
पर सरकार की नीतियां स्पष्ट हैं और यह जिम्मेदारी अब स्थानीय स्तर पर पदाधिकारियों
की है कि वे मंडी में सुचारु व्यवस्था और सुविधाओं का विस्तार सुनिश्चित करें। उन्होंने
कहा कि कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को बल देने के लिए हर जन प्रतिनिधि प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कार्यालय के ओएसडी वीरेंद्र बड़खालसा
भी मौजूद रहे। समारोह उपरांत कैबिनेट मंत्रियों ने चेयरमैन व वाइस चेयरमैन को कार्यालय
में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कराया।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना