Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू,, 7 दिसंबर (हि.स.)।
मां वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को बढ़ाते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रा पंजीकरण केंद्रों की समय सारणी में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। अब अधिक संख्या में श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के आरएफआईडी यात्रा कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।
पहले कटड़ा स्थित यात्रा पंजीकरण केंद्रों पर तड़के 4 बजे से रात 10 बजे तक ही आरएफआईडी यात्रा कार्ड उपलब्ध होता था, जिसके कारण देर रात पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता था।
श्राइन बोर्ड के नए आदेश के अनुसार, कटड़ा रेलवे स्टेशन परिसर में अब सुबह 5 बजे से रात 12 बजे तक यात्रा पंजीकरण की सुविधा मिलेगी। वहीं दर्शनी डियोड़ी पर देर रात ऑनलाइन पर्ची या ट्रेन टिकट दिखाकर भी श्रद्धालु तत्काल आरएफआईडी कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।
नए ताराकोट मार्ग पर स्थित पंजीकरण काउंटर पर श्रद्धालुओं को 24 घंटे आरएफआईडी कार्ड उपलब्ध रहेगा। जबकि कटड़ा बस अड्डा और अंतरराज्यीय बस अड्डा पर समय पहले जैसा ही रहेगा—सुबह 4 बजे से रात 10 बजे तक।
कटड़ा हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर सेवा के समय (सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक) ही पंजीकरण की सुविधा रहेगी। जम्मू रेलवे स्टेशन के पास स्थित वैश्णवी भवन और जम्मू एयरपोर्ट पर भी समय पूर्ववत रहेगा—सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक।
ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। श्राइन बोर्ड प्रशासन के अनुसार, यह बदलाव यात्रियों की सुविधा और यात्रा को निर्बाध बनाने के उद्देश्य से किया गया है। साथ ही, कटड़ा के चिंतामणि मंदिर क्षेत्र में भी जल्द नया यात्रा पंजीकरण केंद्र शुरू किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता