Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मंडी, 07 दिसंबर (हि.स.)। मंडी साक्षरता एवं जनविकास समिति बीते पैंतीस सालों से जनसरोकारों को लेकर समाज में अपनी भागीदारी बेहतर ढंग से निभा रही है। समिति के अध्यक्ष हेमंतराज वैद्य ने कहा कि साक्षरता कार्यकर्ता अपनी शानदार परंपरा का निर्वहन करते हुए सामाजिक सरोकारों में बढ़चढ़ कर अपनी भूमिका का निर्वहन करे। साक्षरता समिति की आम सभा की बैठक समिति कार्यालय सौलीखड्ड में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष हेमंतराज वैद्य न की ।
बैठक में समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए हेमंतराज वैद्य ने कहा कि बीते पैंतीस सालों से समिति ने जनअभियानों के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ समाज में जनजागरूकता लाने की अपनी भूमिका को बखूबी अंजाम दिया है।
उन्होंने कहा कि साक्षरता, उत्तरसाक्षरता के क्षेत्र में देश में मॉडल बनी मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति , स्वच्छता ,पर्यारवण, महिला समानता आदि मुद्दों पर भी कार्यकते हुए अब सुक्ष्म बीमा के क्षेत्र में कार्य करते हुए आर्थिक रूप से आत्मनिर्भरता के साथ-साथ समाजे के कमजोर वर्ग के लिए सामाजिक सुरक्षा का जिम्मा भी उठा रही है।
उन्होंने बताया कि पहली अप्रैल से 30 नवंबर के बीच आपदा के बावजूद मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति की ओर से 120 मृत्यु दावे एलआईसी में पेश कर करीब 45लाख 88 हजार 820 रूपए के क्लेम प्रभावित परिवारों को दिलवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि समिति का कार्य मंडी जिला के अलावा कुल्लू, हमीरपुर और कांगड़ा चार जिलों के 27 खंडों में किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस विततीय वर्ष 2025-26 में समिति द्वारा 7270 बीमा बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें से समिति अभी तक 3832 बीमा बना चुकी है। उन्होंने बताया कि आगामी दस दिसंबर को भारतीय जीवन बीमा निगम से ईडी, आरएम व एसडीएम समिति कार्यालय का दौरा कर समिति के कार्य की प्रगति का जायजा लेने आ रहे हैं। इस मौके पर समिति से जुड़े 200 बीमा मित्र भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर समिति के महासचिव भीम सिंह ने बताया कि भरतीय रिजर्व बैंक की ओर से वित्तीय साक्षरता परियोजना जनवरी 2023 से दिसंबर 2025 तक स्वीकृत की गई है। लेकिन समिति के बेहतर कार्य को देखते हुए भारतीय
रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता की समय अवधि को आगामी दो वर्षों के लिए बढ़ने के लिए मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति से आवेदन मांगा है। समिति के माध्यम से यह परियोजना मंडी, कुल्लू और हमीरपुर जिलों के केुल 26 खंडों कार्यरत है। वहीं पर समिति की सचिव सुनीता बिष्ट ने बताया कि युवा बचाओ भविष्य बचाओ अभियान के तहत समिति की ओर से जिला बाल संरक्षण विभाग के साथ मिलकर 144 स्थानों पर कैंप आयोजित किए गए। जिसमें 17137 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा