Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धमतरी, 7 दिसंबर (हि.स.)। गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव समाज नगर इकाई धमतरी द्वारा रविवार को सर्व यादव भवन (आमा तालाब मार्ग) में युवक–युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पुराने कृषि मंडी से निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा से हुई, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची, जहां पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं ने भगवान कृष्ण के जयकारों के साथ उत्साह व्यक्त किया। कलश यात्रा के दौरान जय श्री कृष्णा राऊत नाचा नृत्य, सिंगदेही भखारा की टीम ने अपने पारंपरिक नृत्य एवं प्रदर्शन से लोगों का ध्यान आकर्षित किया तथा यात्रा और सम्मेलन दोनों में समाजजनों की भारी उपस्थिति रही।
युवक–युवती परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम महापौर रामू रोहरा उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव समाज नगर इकाई धमतरी के अध्यक्ष रामेश्वर यादव ने की। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष जोहार सिंह यादव, ब्लॉक अध्यक्ष धमतरी बलराम यादव, ब्लॉक अध्यक्ष कुरूद लीलाराम यादव, ब्लॉक अध्यक्ष नगरी दीनदयाल यादव, ब्लॉक अध्यक्ष मगरलोड फागुराम यादव, जनपद सदस्य रूद्री अमिता मुकेश यादव, सर्व यादव समाज धमतरी अध्यक्ष रामाधर यादव, पूर्व सभापति नगर निगम धमतरी राजेन्द्र शर्मा, पार्षद अम्बेडकर वार्ड कुलेश सोनी, पार्षद बनियापारा वार्ड पिंटु यादव सहित बड़ी संख्या में समाजजन सम्मिलित हुए।
समारोह में यादव समाज के युवा–युवतियों ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया, जिससे विवाह योग्य युवक–युवतियों को एक उपयुक्त सामाजिक मंच मिला। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जनों एवं पदाधिकारियों—अनिल, हीरालाल, राजू यादव, कामिन बाई, नंदकिशोर, हंसुलाल, महावीर, महादेव, विजय, सीता यादव, जानकी, अशोक, चुनेश्वर, हेमंत, जितेन्द्र, महेश, सुनीता यादव, रामेश्वर, नरेन्द्र, यशवंत, सत्यवान, बीएल रावत, नेतु राम, बंशीलाल यादव आदि की सहभागिता उल्लेखनीय रही।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा