Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धर्मशाला, 07 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 14 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले टी 20 सीरीज के मैच के लिए मुख्यमंत्री, राज्यपाल और मुख्य न्यायाधीश को न्यौता भेजा है। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि एसोसिएशन की तरफ से राज्य के इन तीन प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों को आगामी टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए औपचारिक रूप से निमंत्रण दिया है, जो 14 दिसंबर 2025 को एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एचपीसीए इस हाई-प्रोफाइल मैच की मेजबानी करके गौरवान्वित है और उन प्रतिष्ठित नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति की प्रतीक्षा कर रहा है, जिनका सहयोग हिमाचल प्रदेश के खेल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने में हमेशा सहायक रहा है।
उन्होंने कहा कि एसोसिएशन विश्वस्तरीय क्रिकेट अनुभव प्रदान करने और धर्मशाला को दुनिया के सबसे मनोरम और प्रमुख खेल स्थलों में से एक के रूप में प्रदर्शित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया