क्रिकेट के फाइनल में केजीएन ने दिल्ली को 6 विकेट से हराकर जीती ट्राफी
--अखिल भारतीय खेल महोत्सव के दूसरे फेज में खेला गया खेल हमीरपुर 07 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे के रहमानियां खेल ग्राउंड में चल रहे मौलाना सलीम मेमोरियल अखिल भारतीय खेल महोत्सव के दूसरे फेज में शुरू हुए क्रिकेट टूर्
क्रिकेट के फाइनल में केजीएन ने दिल्ली को 6 विकेट से हराकर जीती ट्राफी


--अखिल भारतीय खेल महोत्सव के दूसरे फेज में खेला गया खेल

हमीरपुर 07 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे के रहमानियां खेल ग्राउंड में चल रहे मौलाना सलीम मेमोरियल अखिल भारतीय खेल महोत्सव के दूसरे फेज में शुरू हुए क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को फाइनल मुकाबला केजीएन मौदहा और दिल्ली के बीच 20-20 ओवरों का खेला गया। मुख्य अतिथि फिरोज़ कानपुर ने दोनों टीमें के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुकाबला शुरू कराया। जिसमे दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए।

दिल्ली की ओर से ओपनिंग बल्लेबाजी करने आए अभय यादव व अमन ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन मीशम अब्बास की गेंद पर अभय यादव 25 रनों पर आउट हो गए उनकी जगह बल्लेबाजी करने उतरे सौरभ सिंह ने 37 तो समन्वय ने 59 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद सुमित सिंह ने 21 रन बनाकर टीम का स्कोर 184 रनों पर पहुंचा दिया। और केजीएन मौदहा को 185 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केजीएन मौदहा ने अपने ओपनर बल्लेबाज अभय व हर्षित ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और अभय ने 29 तो हर्षित ने 50 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी प्रियांशु व आलोक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत ओर पहुंचा दिया और अंत में प्रियांशु बड़ा शाट खेलने गये लेकिन सीधे कैच आउट हो गए।

इसी तरह प्रियांशु ने 72 रन बनाए जबकि 15 रनों पूर्व टीम को जीत दिलाकर नाबाद आए। इस तरह केजीएन मौदहा ने दिल्ली को 6 विकेट से फाइनल में पराजित कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। इस मुकाबले के मैन ऑफ दी मैच प्रियांशु रहे। जबकि मैन आफ दी सीरीज अभय चुने गए। जिन्हें मुख्य अतिथि ने ट्राफी सहित विजेता टीम को 80 हजार एवं उपविजेता को 60 हजार रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुकाबले में अम्पायर की भूमिका डॉ आसिफ परवेज व अज़ीज़ मिंटू ने निभाई जबकि स्कोरिंग समीर व कमेंट्री अब्दुल कादिर ने की। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष बीतू बादशाह, मोहम्मद अहमद (गुड्डू भाई), ममनून बंगस, अनीस, कलीम उल्लाह सहित समस्त कमेटी सदस्य उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा