Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 7 दिसंबर (हि.स.)। गोवा के एक बार–रेस्टोरेंट में आग लगने से हुई भीषण घटना में झारखंड के तीन युवकों की मौत के बाद राज्य सरकार अलर्ट मोड में आ गई है।
झारखंड के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने रविवार को सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्यभर में रूफटॉप और छतों पर संचालित सभी बार, रेस्टोरेंट और होटलों की फायर सेफ्टी और संरचनात्मक सुरक्षा की तत्काल जांच की जाए।
मंत्री ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस तरह की कोई दुर्घटना झारखंड में होती है, तो संबंधित अधिकारी सीधे तौर पर जिम्मेदार माने जाएंगे। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रत्येक परिजन को ₹1 करोड़ मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही उन्होंने गोवा सरकार से पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।
डॉ. अंसारी ने कहा कि झारखंड के मृतकों के परिवारों को राज्य सरकार से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए वे मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक जिला प्रशासन एक सप्ताह के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपे।
मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अंसारी ने होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को किचन की साफ-सफाई, गैस पाइपलाइन, चूल्हा, चिमनी सहित सभी तकनीकी सिस्टम की नियमित जांच करने के साथ फायर सेफ्टी उपकरण, अलार्म सिस्टम और इमरजेंसी एक्जिट को हर समय कार्यरत रखने के निर्देश दिए।------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar