Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हरिद्वार, 7 दिसंबर (हि.स.)। वन्य जीवों के आबादी में आने की घटनाएं रूकने का नाम नही ले रही हैं। हरिद्वार- लक्सर रोड पर जगजीतपुर क्षेत्र में जंगली हाथियों का झुंड आने से अफरातफरी फैल गयी। छह हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर जगजीतपुर के आबादी वाले इलाके में लकसर रोड पर पहुंच गया। हाथियों को देखकर सड़क से गुजर रहे लोगों में अफरातफरी मच गयी। लोगों ने तुरंत सड़क खाली की और हाथियों के जाने का इंतजार किया। हाथियों के लौट जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
गौरतलब है कि हाथी व अन्य वन्य जीव लगातार आबादी का रूख कर रहे हैं। लोग वन विभाग की आवाजाही रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। विभाग के प्रयासों के बावजूद भी वन्यजीवों के आने का सिलसिला रूक नहीं पा रहा है। गनीमत यह है कि वन्यजीवों के आने के बावजूद अभी तक कोई बड़ी घटना या जनहानि नहीं हुई है। इसके बावजूद लोगों में दहशत बनी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला