युवती के अपहरण मामले में पांच गिरफ्तार
श्रीभूमि (असम), 7 दिसंबर (हि.स.)। श्रीभूमि पुलिस ने एक युवती के अपहरण मामले में अन्य राज्यों में अभियान चलाकर पांच अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि श्रीभूमि के थाने में दर्ज प्राथमिकी आधार पर पुलिस की एक टीम ने चेन्नई और ब
युवती के अपहरण मामले में पांच गिरफ्तार


श्रीभूमि (असम), 7 दिसंबर (हि.स.)। श्रीभूमि पुलिस ने एक युवती के अपहरण मामले में अन्य राज्यों में अभियान चलाकर पांच अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि श्रीभूमि के थाने में दर्ज प्राथमिकी आधार पर पुलिस की एक टीम ने चेन्नई और बेंगलुरु में अभियान चलाकर युवती के अपहरण मामले में शामिल पांच अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपहर्ताओं की पहचान नूर अहमद लस्कर, श्वास दास, साजन अहमद ,जहीरुल इस्लाम सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपित काम का प्रलोभन देकर युवती का अपहरण कर अनैतिक कार्य करने के लिए मजबूर कर दिया था। पुलिस पहले से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार सभी आरोपितों से सघन पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी