Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उरई, 7 दिसंबर (हि.स.)। जिला जालौन के कुठौंद थाना में तैनात इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय के सुसाइड केस में पुलिस हर एक एंगल पर जांच कर रही है। जिस महिला आरक्षी ने गोली चलने की सूचना पुलिस को दी थी उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात इंस्पेक्टर ने सर्विस रिवॉल्वर से सुसाइड कर ली थी। इस मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने महिला आरक्षी मीनाक्षी शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्रथमदृष्टया जांच के दौरान पता चला है के घटना के वक्त महिला आरक्षी, इंस्पेक्टर के सरकारी आवास से चीखती हुई निकली और गोली चलने की सूचना पुलिस को दी थी। इसी मामले में महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जुलाई 2024 में कोंच में तैनाती के दौरान महिला आरक्षी मीनाक्षी शर्मा, इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय के संपर्क में आई। कोंच से उरई ट्रांसफर होने के बाद भी मीनाक्षी का इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय के पास आना-जाना था। जब उनका ट्रांसफर कुठौंद कर दिया गया तो वहां पर भी मीनाक्षी का आना- जाना था। वहीं, दिवंगत इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की पत्नी माया राय की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर महिला आरक्षी गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस मामले पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार का कहना है कि घटना के संबंध में महिला आरक्षी से पूछताछ की जा रही है। मोबाइल के अलावा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा