Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फरीदाबाद , 7 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बाबरी मस्जिद की नींव रखने को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और अन्य तथाकथित सेक्युलर दलों पर कड़ा हमला बाेला। उन्हाेंने आरोप लगाया कि इन दलों को न देश से मतलब है और न ही देशहित से, उनका लक्ष्य केवल वोट बैंक की राजनीति करना है, जो देश के लिए बेहद नुकसानदेह साबित हो सकती है।
गुर्जर ने कहा कि बाबरी मस्जिद की नींव डालने वाले टीएमसी नेताओं की सोच “सिरफिरी” है। उन्होंने कहा, “ऐसे लोगों से क्या उम्मीद की जा सकती है। टीएमसी को सोचना चाहिए कि वे देश को किस आग में झोंकना चाहते हैं। ये दल सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं, देश और उसके हितों से इनका कोई सरोकार नहीं।”
रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री आईएमटी फरीदाबाद में आयोजित एक्सपो 2025 का अवलोकन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार मेक इन इंडिया अभियान को मजबूती देने के लिए लगातार बड़े फैसले ले रही है। उन्होंने दावा किया कि पिछले 11 वर्षों में भारत ने लगभग हर क्षेत्र में अभूतपूर्व तरक्की की है।
उन्होंने कहा कि एक समय भारत रक्षा सामग्री सहित कई वस्तुओं के लिए विदेशी देशों पर निर्भर था, लेकिन आज स्थिति बदल चुकी है। अब 70 प्रतिशत से अधिक रक्षा उपकरण देश में ही निर्मित हो रहे हैं। हमारा लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत है और इसी दिशा में लगातार महत्वपूर्ण सुधार किए जा रहे हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मंत्री गुर्जर ने कहा कि बिहार के चुनाव परिणामों ने साबित कर दिया है कि जनता समझ चुकी है कि उनके हित में कौन काम कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पिछले 70 वर्षों में केवल वोट चोरी की राजनीति की है, लेकिन अब जनता सब जान चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग