Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोरबा, 7 दिसंबर (हि. स.)। कोरबा जिले के पसान क्षेत्र के ग्राम गोलाबहरा गांव में रविवार शाम हाथी के हमले से 80 वर्षीय वृद्धा इंद्रकुंवर की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, इंद्रकुंवर अपने घर से लगभग 50 मीटर दूर खेत स्थित खलिहान में धान साफ कर रही थी। इसी दौरान झाड़ियों से अचानक हाथी के आने की आहट सुनाई दी। खतरा भांपते हुए महिला घर की ओर भागने लगी, लेकिन हाथी ने पीछे से आकर कुचल दिया। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हाथियों की आवाजाही से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी